औरैया :- आसमान में छाने वाले बादलों और मौसम विभाग के अलर्ट से किसानों ने खेतों की ओर रुख कर दिया। तेजी से फसलों की कटाई करने में जुट है ऐसे में मजदूरों के न मिलने से किसान परेशान हैं और कंबाइन से कटाई कराने में लगे है ,मौसम विभाग के अलर्ट के बाद खेतों में पक कर तैयार खड़ी फसल को काटने के लिए किसानों ने मजदूर तलाशे, लेकिन मजदूर न मिलने पर कंबाइन हार्वेस्टर मशीन का सहारा लिया है किसानों का कहना है कि यदि वह देरी करते हैं तो मौसम से फसल को नुकसान है फसल अधिक पकने के कारण दाना बाली से गिरने लगा है मजदूर गिरी हुई फसल को काटने से मना कर रहे है जो तैयार भी होते हैं तो वह अधिक मजदूरी मांग रहे है इससे मजबूरन फसल की मशीन से कटाई करानी पड़ रही है, मजबूरन मशीन से कटवा रहे फसल दिवरिया निवासी किसान राजाराम ने बताया कि बेमौसम बरसात से फसलों का नुकसान हुआ है फसल कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं मजबूरी में मशीन से फसल कटवानी पड़ रही है,कंबाइन से नहीं मिल पाता भूसा गणेश का अड्डा निवासी किसान शिवमंगल ने बताया कि कंबाइन मशीन से फसल कटवाने से गेहूं के दाने बिखर जाते हैं और भूसा भी नहीं मिलता है मशीन से कटाई कराने से भूसे के लिए परेशानी होगी।
औरैया :- नहीं मिल रहे मजदूर कंबाइन से गेहूं की कटाई कराने को मजबूर किसान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know