मथुरा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा लगातार किए जा रहे स्कूलों के निरीक्षण के बाबजूद भी स्कूलों में सुधार नजर नहीं आ रहा है।कहीं समय से पूर्व स्कूल बंद होते नजर आते हैं तो कहीं शिक्षक बिना अवकाश के ही स्कूल से गायब मिलते हैं।नामांकन के सापेक्ष भी बच्चे कम उपस्थित मिल रहे हैं।
उच्च प्राथमिक स्कूल भाहई फरह के निरीक्षण में मुकेश कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले।नामांकन 115 के सापेक्ष 32 बच्चे ही उपस्थित मिले।
प्राथमिक स्कूल भाहई फरह के निरीक्षण में शिक्षा मित्र विष्णु कुमार के कॉलम में आकस्मिक अवकाश लिखा हुआ था लेकिन ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत नहीं था।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्तौली चौमुंहा के निरीक्षण के समय वैभव कमार शर्मा (स०अ०) अनुपस्थित पाये गये एवं उक्त अध्यापक के कॉलम में हस्ताक्षर नहीं थे। गोपी सिंह उपस्थिति पंजिका में दर्ज अपने नाम कॉलम में आने के हस्ताक्षर करने उपरान्त अनुपस्थित पाये गये। रामवीर सिंह उपस्थिति पंजिका में दर्ज अपने नाम कॉलम में आने-जाने के दोनो हस्ताक्षर करने उपरान्त अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 89 के सापेक्ष मात्र 25 छात्र-छात्राओं उपस्थिति पाये गये। विद्यालय में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का स्तर सही नहीं पाया गया।प्राथमिक विद्यालय नगला उम्मेद , गोवर्धन के निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 05 के सापेक्ष 03 छात्र-छात्राएं उपस्थिति पायी गयी। विद्यालय की रंगाई-पुताई का स्तर सही नहीं पाया गया।प्राथमिक विद्यालय रैपुराजाट-। फरह के निरीक्षण के समय निशा कुमारी (स०अ०) बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गयी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय डहरूआ मॉट भी समय से पूर्व ही बंद मिला।समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के आदेश दिए गए हैं।प्राथमिक विद्यालय कमोरा बल्देव के निरीक्षण के समय महेश कुमार (शि०मि०) उपस्थिजि पंजिका में हस्ताक्षर करने उपरान्त अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 55 के सापेक्ष केवल 11 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये।
इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय नगला बौना छाता,प्राथमिक विद्यालय मगोर्रा गोवर्धन,प्राथमिक विद्यालय खडवाई छाता,प्राथमिक स्कूल जटौरा बलदेव,उच्च प्राथमिक विद्यालय ततारपुर, चौमुहाँ
आदि स्कूलों के निरीक्षण किए गए। सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण मांगे गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know