बलरामपुर - शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज में हीट वेव से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि हीट वेव से पीड़ित रोगियों समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी अस्पतालों के वार्डों में कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, वार्डों के खिड़की , दरवाजों पर पर्दे आदि लगवाया जाय , पंखे दुरुस्त करवा लिया जाय, ओआरएस की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित किया जाए, हीट वेव के उपचार से संबंधित सभी औषधियां उपकरण आदि समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। मरीजों के पीने हेतु शीतल पेय जल की व्यवस्था किया जाए। सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज पर स्थापित इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर का भी निरीक्षण किया । उन्होंने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया की सभी हाई ग्रेड फीवर के मरीजों की सभी आवश्यक जांचें करवाई जाए और यदि आवश्यकता हो तो उनका इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर सम्मिलित इलाज किया जाए। निरीक्षण के समय जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9140451846
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know