भाजपा सरकार में स्कूलों और सड़क का स्तर सुधरा। 
बलरामपुर। भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्र ने शिवपुरा में मंगलवार को आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में तेज़ी से विकास हुआ है। भाजपा के राज में सरकारी स्कूलों का स्तर काफ़ी सुधरा है। काफ़ी संख्या में इन स्कूलों को डिजिटल क्लास से लैस किया हुआ है। सड़क के मामले में स्थितियाँ काफ़ी सुधरीं हैं। 
उन्होंने कहा कि आपने मुझे सेवा का मौक़ा दिया तो आपका सेवक बनकर श्रावस्ती लोक सभा क्षेत्र का विकास करूँगा । तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि भाजपा ने एक योग्य व काफ़ी पढ़े लिखे व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है। साकेत मिश्र संसद में हमारी आवाज़ उठाने में सक्षम व्यक्ति हैं। मुझे विश्वास है कि वह सांसद बनकर क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छुड़ेंगे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व ज़िला प्रभारी राहुल राज ने कहा कि मोदी के शासनकाल में देश की ख्याति बढ़ी है। भारतीयों की कद्र दुनिया में दोगुनी हुई है। देश मज़बूत हुआ है।एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश को विकसित की श्रेणी में आने के सफ़र को जारी रखना है। इस अवसर पर राघव राम पांडेय, गुलाब पाठक, शिव प्रसाद यादव, राम चंद्र वर्मा, कौशल वर्मा, विजय गुप्ता, अनुराग प्रजापति व आशीष सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।


         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         वी. संघर्ष की रिपोर्ट
           9140451846
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने