मथुरा। थाना कोसी क्षेत्र में तीन दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता विद्युत कर्मी का शव आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित केडी चौकी के समीप सोमवार सुबह जंगलों में पड़ा मिला है। मृतक का चेहरा कुचला हुआ था। परिजनों ने हत्या कर शव फैंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर छाता और कोसी पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल शुक्रवार की दोपहर विद्युत सब डिवीजन कार्यालय कोसीकलां में तैनात सेवक कन्हैयालाल संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। वह अपने मकान का दरवाजा भी खुला छोड़ गया था। रविवार को घर के अंदर घुसे बंदरों की धमा चौकड़ी को देख पड़ोसियों ने मायके गई पत्नी को मामले की जानकारी दी। रविवार की देर शाम घर लौटी कन्हैया की पत्नी सुनीता ने थाना पहुंच पुलिस से अपने पति को खोजने करने की गुहार लगाई। सोमवार की प्रातः छाता थाना के हाईवे स्थित केडी चौकी के समीप उसका शव मिला। शव पर मात्र नेकर था और चेहरा कुचला हुआ था जिससे हत्या की आशंका है। छाता पुलिस की सूचना पर कोसी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know