मथुरा। कृष्णा राजपूत समाज सेवी ने कहा बहुत जल्दी हम राष्ट्र लेवल पर करेगें काम।
परीक्षा में असफलता के कारण पिछले 48 घंटों में पूरे तेलंगाना में सात इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं की कथित तौर पर आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई है।
इसलिए कृष्णा राजपूत समाज सेवी ने कहा है हम प्रयास कर रहे है की हमारी टीम पूरे राष्ट्रीय लेवल पर कार्य करे जैसे मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई थी की तेलंगाना में सात इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या कर ली है इसलिए कृष्णा राजपूत ने मिडिया से बात करते हुए बताया है की यह बहुत दुखद खबर है और मेरा प्रयास रहेगा की हमारी टीम पूरे राष्ट्रीय के छात्र-छात्राओं से मुलाकात करे और उनकी समस्या का समाधान करे। मैने पहले से ही अभियान शुरू कर दिया था। आओ मिलकर बात करें अभियान शुरू किया था इस अभियान को अभी तक वे उत्तर प्रदेश में ही चला रहे थे । युवाओं में मानसिक व शारीरिक तनाव, डिप्रेशन, परीक्षा का परिणाम को लेकर डर , विभिन्न बीमारियों की समस्या बढ़ी हैं। कई युवाओं ने आत्महत्या जैसे कदम भी उठाए हैं। इसमें ऐसे तनाव जैसी बीमारियों से जू रहे हैं युवाओं के बीच पहुंचकर एवं बातचीत कर उसका हल निकालना का कार्य किया जाएगा। कृष्णा राजपूत ने बताया हम उनसे आपस में बातचीत कर मानसिक स्वास्थ सुधारने का कार्य करेंगे। इस अभियान का आदर्श वाक्य जिनका कोई नहीं, उनके हम होंगे। हम ऐसी बीमारियों से स्वयं एवं दूसरों को इससे बाहर लाने का प्रयास करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know