मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान, मथुरा के कोठारी पशु चिकित्सालय पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 74 पालतू कुत्तों को रेबीज का मुफ्त टीकाकरण करके, उन्हें कीड़े की दवा वितरित की गई तथा साथ ही साथ उनकी आंखों की निशुल्क जांच भी की गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया की इस वर्ष का विश्व पशु चिकित्सा दिवस "पशु चिकित्सक एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यकर्ता" विषय के अंतर्गत मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की जूनोटिक बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है । जूनोटिक बीमारियां, वे बीमारियां होती हैं जो पशुओं से मनुष्यों में तथा मनुष्यों से पशुओं में फैलती हैं । जिसमें मुख्य रूप से रेबीज, ट्यूबरक्लोसिस, ब्रूसेलोसिस, लेप्टोइपाइरोसिस, कंपाइलोबैक्टीरियसिंस, लिस्चिरिवोसिस आदि प्रमुख है। रेबीज, एक विषाणु जनित जूनोटिक बीमारी है जो संक्रमित कुत्ता, सियार, बंदर, लोमड़ी, नेवला आदि के काटने से पशुओं में फैलाता है । जिसका टीकाकरण ही बचाव का प्रमुख उपाय है । एक बार यदि किसी मनुष्य या पशु में रेबीज के लक्षण प्रदर्शित हो जाएं तो उस मनुष्य या पशु को बचाना असंभव हो जाता है । ऐसी स्थिति में हमें अपने पालतू श्वानों का टीकाकरण कर रखना चाहिए तथा जब भी कोई कुत्ता, सियार, बंदर, नेवला आदि काट ले तो हमें बिना समय गंवाए टीकाकरण करना चाहिए । इस अवसर पर अधिष्ठाता पशु चिकित्सा संकाय प्रो. विकास पाठक, अधिष्ठाता परास्नातक, प्रो. अर्चना पाठक प्रो.अजय प्रकाश, प्रो. आर.पी. पांडे, प्रो. संजय पुरोहित, प्रो. दीपक शर्मा, प्रो. विजय पांडे, प्रो. देश दीपक सिंह, प्रो. बृजेश यादव, डॉ. अरविंद त्रिपाठी, डॉ. रजनीश सिरोही, डॉ. मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. नीरज गंगवार, डॉ. अनुज सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में पालतू श्वानों का मुफ्त टीकाकरण कीड़े की दवा देकर विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know