जिला अधिकारी महोदय बलरामपुर के निर्देश पर जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों ,अवैध नर्सिंग होमों तथा पैथोलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में बिना किसी डिग्री के झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है इसको लेकर जिला अधिकारी महोदय अत्यंत सख्त एवम कठोर है । ऐसे बिना डिग्री धारक डॉक्टरों द्वारा मरीजों जीवन के साथ यदि खिलवाड़ किया जाता है तो जिला अधिकारी महोदय का सख्त निर्देश है कि उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । जिला अधिकारी बलरामपुर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश के क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा गैंसड़ी में अवैध रूप से संचालित आमिना हेल्थ सेंटर को सीज किया गया , अवध हेल्थ सेंटर, रूही क्लिनिक, फैमिली हेल्थ सेंटर को नोटिस जारी किया गया। पचपेड़वा में फातिमा हेल्थ सेंटर , अलीगढ़ हॉस्पिटल को भी अवैध रूप संचालित पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। जनपद में अवैध रूप संचालित अस्पतालों के यह अभियान जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9140451846
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know