मथुरा। थाना नौहझील व थाना शेरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चार अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चार तमंचा, छह जिन्दा कारतूस, आठ खोखा कारतूस, चोरी के 11 हजार रुपये, पांच मोबाइल फोन चोरी के एवं एक चोरी की बोलेरो गाडी बरामद की गई है। भरत पुत्र देवीचरन प्रजापति निवासी रेतिया गली नौहझील, नीरज पुत्र श्यामल निवासी ग्राम छातंगे थाना जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर, जगदीश पाठक पुत्र ग्यासी पाठक निवासी पेट्रोल पम्प के सामने बाजना रोड कस्बा व थाना नौहझील तथा गजेन्द्र उर्फ गज्जू पुत्र जगवीर सिंह निवासी पालखेडा थाना नौहझील मथुरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ बसाऊ को जाने वाले कच्चे मार्ग पर नौहझील में हुई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त जगदीश व अभियुक्त गजेन्द्र घायल हो गये। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह थाना नौहझील, थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना शेरगढ, .उप निरीक्षक गौरव वर्मा चौकी प्रभारी हसनपुर, एसआई अंकित कुमार चौकी प्रभारी कस्बा नौहझील, .उपनिरीक्षक दीपक नागर चौकी बरौठ, .एसआई प्रवीन कुमार थाना शेरगढ थे।
पुलिस मुठभेड़ में चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार पुलिस की गोली लगने से दो वाहन चोर हुए घायल
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know