बबलू गर्ग लोनी। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ने आज लोनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में संपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रत्याशी का विभिन्न स्थानों पर ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं से वह पगड़ी पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया गया।
शनिवार को भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने लोनी विधानसभा के नानू, मंडोला, पाभी, पूजा कॉलोनी, जैसी गढ़ी, सादुल्ला बाद, चमन विहार ,नाई पुरा, इंदिरा पुरी, शिव वाटिका, धामा एनक्लेव, आदि सहित सहित विभिन्न गांव एवं कालोनियां जनसंपर्क किया। इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए अतुल गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं इस्तेमाल उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है जो देश कभी हमें अपने यहां आने का वीजा तक नहीं देते थे आज वह भारत के लोगों को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं हमारे नेताओं का अपने देश में आने के लिए इंतजार करते हैं विश्व स्तर पर हमारे नेता आज अग्रणी भूमिका में दिखाई देते हैं चाहे वह विश्व स्तरीय कोई भी मुद्दा हो आज कोई हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं रखना हम दुश्मन की आंखों में आंख डालकर उसको जवाब देने की हिम्मत रखते हैं। अतुल गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के मूल मंत्र पर चलती है यहां किसी धर्म जाति के साथ भेदभाव नहीं किया जाता। जो भी योजना लाई जाती है वह किसी जाति व धर्म विशेष के लिए नहीं उनका लाभ सभी को मिलता है।
इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है गुंडे बदमाश या तो प्रदेश छोड़कर चले गए हैं या जेल के अंदर ठूस दिए गए हैं। बहन बेटियां निडर होकर बाजारों में स्कूल आदि वह अपने काम पर जाती हैं किसी की हिम्मत नहीं है, कि उनके तरफ आंख उठा कर देख ले केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयास से प्रदेश अप्रत्याशित कार्य हुए हैं साथ-साथ लोनी विधानसभा में सैकड़ो करोड रुपए के कार्य हुए हैं जो अभूतपूर्व सड़क हो बिजली अस्पताल स्कूल आदि सभी क्षेत्र में लोनी आज विकास के मामले में किसी से पीछे नहीं जबकि कभी यह क्षेत्र आती पिछड़े क्षेत्र के रूप में जाना जाता था। लोग इसको अपराधिक नगरी के नाम से पुकारते थे लेकिन आज इस क्षेत्र के नागरिक अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करते हैं और दूर-दूर से आकर लोग अपने आप को सुरक्षित समझते हुए लोनी में बसते हैं। सभा को डॉ विनोद बंसल, डॉ परमेंद्र, प्रेमराज प्रधान, सभासद परवीन भाटी, सभासद चंद्रपाल प्रधान, रालोद नेता सेंसरपाल, ईश्वर मावी, अनूप बैसला आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर विनोद भाई सुदामा पुरी, बृजपाल माधोपुर, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र बंसल प्रधान ,बबलू गर्ग पत्रकार, नरेंद्र बंसल पत्रकार, आनंद कौशिक, राजवीर ठेकेदार, मांगेराम आर्य आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबह राम भगत जी ने की वह संचालन प्रशांत झा ने किया। इसके अलावा लोनी के पाभी ही गांव में भाजपा प्रत्याशी को मुस्लिम समाज ने हाजी नसीम प्रधान द्वारा आयोजित एक विशाल सभा में अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know