राजकुमार गुप्ता
मथुरा।देश में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।चुनाव के दौरान प्रचार के अजब-गजब और निराले अंदाज देखने को मिल रहे हैं।प्रत्याशी लोगों से वोट मांगने का अनोखा तरीका अपना रहे हैं।चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। मतदाताओं को लुभाने में प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।ताजा मामला मथुरा का है।भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी वर्तमान सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी गेहूं काट रही महिलाओं से मिलने पहुंच गई।हेमा मालिनी महिलाओं के साथ गेहूं भी काटा।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

#महिलाओं के साथ काटा गेहूं

शोले की बसंती हेमा मालिनी बलदेव विधान सभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जा रही थी।इसी दौरान हयातपुर गांव में तेज धूप में कुछ महिलाएं खेतों में गेहूं की कटाई कर रहीं थी।गेहूं काटती महिलाओं को देखकर हेमा मालिनी खेत में पहुंच गईं।महिला से दरांती लेकर हेमा मालिनी गेहूं काटने लगीं।

#महिलाओं के साथ खिंचवाई फोटो

खेत में काम कर रही महिलाओं के साथ गेहूं काटने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने तक हेमा मालिनी खेत में रहकर बहुत खुश नजर आईं।हेमा ने लिखा कि आज मैं उन किसानों से बातचीत करने के लिए खेतों में गई, जिनसे मैं पिछले 10 वर्षों से नियमित रूप से मिलती रही हूं। उन्हें अपने बीच में पाकर बहुत अच्छा लगा। 

#मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं हेमा मालिनी

बता दें कि फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार मथुरा लोकसभा से चुनावी मैदान में हैं। 1991 से 1999 तक मथुरा से चार बार भाजपा जीती। 2004 में मथुरा से कांग्रेस जीती। 2009 में आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी चुनाव जीते। 2014 में भाजपा ने हेमा मालिनी को चुनावी मैदान में उतारा और जीत हासिल की। 2019 के चुनाव में हेमा मालिनी के पति शोले के वीरू धर्मेंद्र ने भी उनके लिए प्रचार किया और उनके पक्ष में भारी भीड़ जुटाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने