अयोध्या।
अब सरयू नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए शुरू हुई पहल। इलेक्ट्रिक से होगा शवदाह।लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में अंत्येष्टि स्थल पर इलेक्ट्रिक और गैस से संचालित शवदाह की गईं है व्यवस्था।आदित्य भवन की और से गैस व बिजली से चलने वाली अत्याधुनिक मशीन प्रदान की गई।इसके अलावा उनकी और से समाजसेवी रितेश मिश्रा को एक एम्बुलेंस भी प्रदान किए जाने की दी गईं स्वीकृति।जरूरतमंदों के लिए करेगी कार्य।समाजसेवी रितेश मिश्रा का बयान।इलेक्ट्रिक शव दाह शुरू होने से दूरदराज से आने वाले लोगों को लकड़ी और अन्य व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इलेक्ट्रिक शव दाह द्वारा किए जाने वाले अंतिम संस्कार में अंत्येष्टि के सभी नियमों का किया जाएगा पालन।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know