राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।महावन स्थित पुश्तैनी संपत्ति जिसे पूर्व में गोपाल बाग के नाम से जाना जाता था इस स्थान पर गोकुल नाथ जी का भव्य मंदिर है यह निजी संपत्ति है राय मोहनलाल जी के द्वारा मंदिर हवेली ठाकुर गोकुल नाथ जी महाराज की स्थापना की गई थी उन्हीं के वंशज अब तक पूजा सेवा कर रहे हैं मंदिर की सेवा पीढ़ी दर पीढ़ी की जा रही है वर्तमान में श्रीमती कमलावती उर्फ लाली बेन सेवायत है बुजुर्ग होने के कारण वर्तमान में पूजा सेवा कुसांग ब्रजकिशोर एवं रोशनी बेन कर रही हैं कुछ सामाजिक तत्व संपत्ति पर अवैध कब्जा करने की फिराक में है चौकीदार बाबूलाल से मिलकर सुरेश कुमार पुत्र तालेवर सिंह ने पूर्वी भाग के कुछ हिस्से पर जबरन कब्जा कर बाउंड्री वाल बना ली है सेवायत जगह-जगह दर-दर की ठोकर खा रहे हैं कोई भी सुनने वाला नहीं है आज महावन के स्थानीय सेवायतों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि संगठन न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के समक्ष विज्ञापन दिया भारी संख्या में उपस्थित हिंदू वीडियो ने यह मांग करते हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त करने तथा सेवायतों को भय मुक्त किए जाने की मांग की हिंदूवादी नेता संजय हरियाणा, न्यास के जिला अध्यक्ष राजेश पाठक, मदन मोहन अग्रवाल एडवोकेट, डॉ जमुना देवी शर्मा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने