बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से तुलसी पार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर शुक्रवार को वक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं को नुक्कड़ सभा में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच प्रमुख रूप से रखने पर जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी जी ने कहा कि लोकसभा श्रावस्ती के सभी शक्ति केदो पर पार्टी की ओर से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी की ओर से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम लोगों के बीच पार्टी के वक्ता रखेंगे। नुक्कड़ सभा में 40% महिला वक्ता भी शामिल होंगी। युवा कृषि नारी शक्ति सुशासन उज्ज्वला योजना पीएम सम्मन निधि सहित तमाम योजनाओं को पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंचाने का कार्य करेंगे। लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे ने कहा कि नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के साथ ही साथ सभी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क अभियान अवश्य करें। जिससे लाभार्थियों से सीधा संवाद के साथ ही पार्टी की अन्य योजनाओं की भी जानकारी लोगों को मिल सके। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि आज सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा रहा है। सोशल मीडिया एक ऐसा हथियार है जिससे लोग अपनी बातों को प्रमुखता के आधार पर रखते हैं और जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। सभी कार्यकर्ता पार्टी की ओर से शामिल आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर सोशल मीडिया पर अवश्य पोस्ट करें। पीएम मोदी के विकास कार्यों को प्रमुखता के आधार पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। इसी के साथ ही नुक्कड़ सभा में पार्टी वक्त लोकल मुद्दों पर अपनी बात रखें। जो भाजपा सरकार की ओर से विकास कर कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर लोकसभा सहसंयोजक विजय गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र तिवारी जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू विष्णु देव गुप्ता बिंदु विश्वकर्मा एमएलके कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडे आद्या सिंह उतरौला नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण अंशुमान शुक्ला अवधेश पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उमेश चंद्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने