राजस्व निरीक्षक हर्षित मिश्र एंव अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने दिये सुझाव व निर्देश।
बलरामपुर।आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा एंव उ०प्र०सरकार के मंशा अनुरूप कर वसूली कर्ताओं की बैठक कर कर निरीक्षक हर्षित मिश्रा एंव अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कर वसूली के सुझाव एंव निर्देशित किया गया कि अपने अपने वार्डों के रजिस्टर से कर से मुक्त भवनों की संख्याओं की गणना करके सभी कर मुक्त भवनों को कर के दायरे में लाने की कार्यवाही तेजी से की जाये साथ ही समय सीमा बाध्य तरीक़े से कार्य करने रजिस्टर में दर्ज सभी कर मुक्त भवनों को कर के दायरे में लाया जाये जिससे कर वसूली में तेज़ी आ सके साथ पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में जी भवन स्वामियों द्वारा करो का भुगतान नहीं किया गया है उन सभी भवन स्वामियों की सूची तैयार करके वसूली हेतु अग्रिम कार्यवाही किया जाये । साथ ही सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रति दिन की प्रगति की रिपोर्ट ह्वाट्सऐप ग्रुप पर शेयर करना सुनिश्चित करे।
बैठक में अजय पांडेय,रोहित देव त्रिपाठी,वाहिद अहमद,इरफ़ान,विजय,अजय कसेरा,अतीक अहमद समस्त वसूली कर्ता उपस्थित हुए।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know