अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में आज

मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस. होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ, 14 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन तत्वावधान में 15 से 21 अप्रैल तक आयोजित सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2024) का भव्य उद्घाटन कल 15 अप्रैल, सोमवार को प्रातः 10.00 बजे शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे। बाल फिल्मोत्सव का शुभारम्भ बाल फिल्म ‘विश्व एकता के पथिक - डा. जगदीश गाँधी’ से होगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि इस बाल फिल्मोत्सव में  बच्चों के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु 91 देशों की लगभग 501 शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। फिल्म फेस्टिवल में रोजाना दो शो होंगे जिसमें प्रथम शो प्रातः 9.00 बजे से एवं दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से होगा। बाल फिल्मों का प्रदर्शन सी.एम.एस. कानपुर रोड के मेन आडिटोरियम के अलावा सात मिनी आॅडिटोरियम में एक साथ किया जायेगा एवं विदेशी बाल फिल्मों का हिन्दी व अंग्रेजी रूपान्तरण भी साथ-साथ दिखाया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि बाल फिल्मोत्सव के 7 दिनों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार दर्शकों का उत्साहवर्धन करेंगे, जिनमें देव जोशी (अभिनेता), सुहानी सरीन (अभिनेत्री), ब्रिजेन्द्र काला (अभिनेता), रूद्र सोनी (अभिनेता), दर्शील सफारी (अभिनेता), तलत अजीज (गायक), सादिया सिद्दीकी (अभिनेत्री), भूमिका गुरंग (अभिनेत्री), जयंत गिलतार (फिल्म निर्देशक) एवं पार्थ सारथी सेन शर्मा (लेखक) आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को 10 लाख रूपये के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने