लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष , स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संवेदनशील , अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात होगे माइक्रो आब्जर्वर , जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मा० प्रेक्षक को करेंगे सीधे रिपोर्ट।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष , सकुशल , शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने एवं भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशानिर्देशों के क्रम में
डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह जी की अध्यक्षता में 347 माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में संपन्न हुआ । डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को गहनता से देखा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 को निष्पक्ष , स्वतंत्र , एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए जाएंगे । माइक्रो आब्जर्वर की निगरानी में सभी संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान बूथों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी । माइक्रो आब्जर्वर सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मा० प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे।
प्रथम रेंडमाइजेशन में सभी माइक्रो आब्जर्वर को कोड का आवंटन कर दिया गया है।
उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य , जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार गौतम व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know