रविवार को जनपद बलरामपुर के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी तथा पचपेड़वा में आयोजित आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। निरीक्षण में चिकित्सक समेत कुल 17 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ महताब आलम, डॉ शहंशाह आलम, डॉ संगीता पाण्डेय अनुपस्थित पाए गए।सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने दिया। आज जनपद में आयोजित आयुष्मान भव मेले में कुल 2509 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया। निरीक्षण के समय डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ विजय कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , गैंसड़ी तथा पचपेड़वा के चिकित्सक तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9140451846
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know