मथुरा।,ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज एवं राजकीय महाविद्यालय मांट की छात्राओं द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मीनाक्षी वाजपेई एवं ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश चंद की निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीन दयाल एवं मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी देवेश के नेतृत्व में आयोजित हुई। मतदाता जागरूकता रैली में छात्राओं के जोश भर नारों को सुनकर खामोश मतदाताओं की चुप्पी टूट गई और एक दूसरे से कहते हुए सुने गए के इतनी धूप में स्कूल के बच्चे हमें मत डालने के लिए समय से मतदान केदो पर पहुंचने के लिए निवेदन कर रहे हैं, इसमें हमारा भी नैतिक दायित्व बनता है कि सभी मतदाता चाहे दिव्यांग हों चाहे महिला चाहे बुजुर्ग, वे समय से मतदान केंद्र पहुंचकर मत डालकर इन छात्र-छात्राओं की मेहनत को फली भूत करें तथा राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य भी निभाएं। रैली में स्वयं तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता तथा एनएसएस प्रभारी डॉ.दीन दयाल छात्राओं के साथ नारे लगा रहे थे जिससे छात्राओं का नारे लगाने का जोश और बढ़ गया और रैली को देखने वाले प्रभावित हो रहे थे।
रैली लौटकर बज आदर्श इंटर कॉलेज के कीड़ा स्थल आई। वहां तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने सभी छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के स्टाफ को मतदान शपथ दिलाई और वहां की जनता के लिए समय से मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार प्रयुक्त करने के लिए अपील की। प्रधानाचार्य सुरेश चंद एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. दीन दयाल ने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि अपने माता-पिता तथा पड़ोसियों से कहें कि 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे अपनी वोट पर्ची के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और उसके बाद ही अन्य किसी कार्य को करें। रैली में भुवनेंद्र, राजेंद्र सिंह, भुवनेश कुमार, मनीष कुमार, नरेश कुमार, वेद प्रकाश, अंशु उपाध्याय, पायल तिवारी आदि कॉलेज के स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know