राजकुमार गुप्ता 
 मथुरा। विश्वरत्न, सिंबल ऑफ नॉलेज दलित मजदूर किसान और महिलाओं को आत्म सम्मान की जिंदगी बसर करने सामाजिक एकता और सामाजिक समरसता के सशक्त प्रहरी भारत रत्न भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर नगर और देहात क्षेत्र में विभिन्न आयोजन होंगे जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता अंबेडकरवादी, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग बाबा साहब के अनुकरणीय कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें भावांजलि पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि देंगे। 
विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण अंचलों में आज भावपूर्वक मनाई जाएगी मुख्य आयोजन मथुरा शहर के मध्य डीग गेट स्थित अंबेडकर भवन पर होगा जहां पर शहर भर के अंबेडकरवादी बुद्धिस्ट समाजसेवी और राजनीतिक पार्टियों के लोग महान विचारक और विश्व के पटल पर भारत की अमिट छाप छोड़ने वाले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी विशाल आदमकद प्रतिमा पर पुष्पमाला और पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम प्रातः बेला से ही शुरू हो जाएगा जो दोपहर तक अनवरत जारी रहेगा। 
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन भूतेश्वर स्थित कार्यालय पर किया जाएगा इस संबंध में  फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार राही ने बताया पिछले एक दशक से अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारी संख्या में अंबेडकरवादी युवाओं के द्वारा रक्तदान शिविर के माध्यम से तमाम जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने का अनुकरणीय कार्य किया जाता रहा है इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। 
डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वाधान में दोपहर बाद मसानी स्थित संत रविदास आश्रम से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बाबा साहब के जीवन चरित्र पर आधारित दर्जनों झांकियां शामिल होंगी भारी संख्या में अंबेडकर अनुवाई इस शोभा यात्रा में भाग लेंगे शोभा यात्रा भारी सुरक्षा के मध्य डीग गेट, भरतपुर गेट, होली गेट, से होकर  छत्ता बाजार, स्वामी घाट, चौक बाजार होते हुए संत गुरु रविदास आश्रम पर संपन्न होगी अंबेडकर जयंती को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह  सजाया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने