खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म "डंस" के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग मुम्बई में जारी .! 


                    एक तरफ जहाँ भोजपुरी फ़िल्म जगत में लोग टाइपकास्ट होकर किचेन आधारित सिनेमा बना रहे हैं जहाँ टीवी धारावाहिकों की माफिक सास बहू आधारित फिल्में ही बहुतायत में बन रही हैं वहीं कुछ लोग लीक से हटकर मुख्यधारा में भी बड़ी फिल्में बेहद सहजता से कर ले रहे हैं। खेसारी लाल यादव उन्हीं लोगों में से एक हैं जिन्हें टाइपकास्ट होकर सीमित संसाधनों में फ़िल्म नहीं बल्कि अच्छे विषय वस्तु के साथ ग्रैंड रूप में भव्य विस्तार से फिल्में करने में आनंद आता है। खेसारी लाल विषय प्रधान फिल्में करने में भरोसा रखते हैं क्योंकि उनका मानना है कि दर्शकों के पास आप जबतक अलग अलग वैरायटी में अच्छी मेकिंग के साथ बेहतरीन कथा वस्तु वाली फिल्में लेकर नहीं जाएंगे तो एक समय बाद वे आपकी फिल्मों में रुचि लेना भी बन्द कर सकते हैं। इसीलिए खेसारी लाल काफी दिनों से एक एक्शन पैक फ़िल्म डँस की शूटिंग में मशरूफ़ हैं । इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए खेसारी लाल यादव जमकर पसीना बहा रहे हैं और कोशिश करते हैं कि किसी भी शॉट में उनकी तरफ से कोई कमी ना रह जाये। विगत एक महीने तक इस फ़िल्म डँस की शूटिंग उत्तरप्रदेश के चंदौली और आसपास में हो रही थी जहाँ के जंगलों और गाँव देहात में फ़िल्म का एक बड़ा भाग शूट किया गया है । अब फ़िल्म के बचे हुए शेष भाग की शूटिंग आजकल मुम्बई में हो रही है । मुम्बई में हो रही शूटिंग पर फ़िल्म से जुड़े लगभग सभी कलाकारों के बचे हुए हिस्से को शूट करने की तैयारी चल रही है और इस शेड्यूल में सबके हिस्से की शूटिंग पूरी भी कर ली जाएगी । फिल्म डँस के गीत संगीत विशेष निर्देश पर कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है जिनमें काफी मेलोडियस ट्यूनिंग बनाई गई है। फ़िल्म के गीत संगीत पर फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और खेसारी लाल ने भी विशेष ध्यान दे रखा है जिससे कि कोई कमी ना रह पाए । वही फ़िल्म डँस का छायांकन एन श्रवण कर रहे हैं ।

                          फ़िल्म निर्माता सुधीर सिंह की  स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म "डंस" के मुख्य कलाकार हैं खेसारी लाल यादव, स्वेता, शाहवर अली ,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव ,देव सिंह ,महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,स्वेता नवल ,जे नीलम, जे पी सिंह, गौरी शंकर, आर्यन बाबू ,माही खान आदि । वहीं फ़िल्म "डंस" का निर्देशन कर रहे हैं जाने माने फ़िल्म निर्देशक धीरज ठाकुर । यह जानकारी मुम्बई से फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने