मालीपुर थाना अंतर्गत सैरपुर उमरन के कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत अशोक यादव की सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अशोक यादव ग्राम पंचायत सिकरोहर के बढ़ई पुर के रहने वाले थे, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे स्कूल से घर वापस आ रहे थे, जाफरगंज के नजदीक कजरी नंदापुर के पास सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया, घटना की सूचना मिलने के बाद मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने दलबल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घटना की जानकारी लेने के पश्चात मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में सहायक अध्यापक की हुई दर्दनाक मौत
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know