लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन के दूसरे दिन दाखिल हुआ 01 नामांकन पत्र , 08 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री।
लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर श्री अरविंद सिंह की उपस्थिति में नामांकन के दूसरे दिन 01 नामांकन पत्र दाखिल हुआ ।
समाजवादी पार्टी से राम शिरोमणि वर्मा पुत्र श्री दयाराम , प्रस्तावक परशुराम द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।नामांकन के दूसरे दिन 8 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
शांति देवी निर्दलीय , मोइनुद्दीन बीएसपी, हनुमान प्रसाद किसान संघर्ष मजदूर पार्टी, कु गीता गौतम राष्ट्रीय जनता पार्टी, कृष्ण कुमार मिश्रा निर्दलीय, रामदीन कांग्रेस, धीरेंद्र प्रताप सिंह निर्दलीय, युगल किशोर आम जनता पार्टी , अहमद जिया खान पीस पार्टी द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए।
नामांकन का दूसरा दिन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ।
हिन्दी संवाद न्यूज़ चैनल
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know