अंबेडकरनगर
डीपीआरओ कार्यालय के लिपिक के बाद अब इसी कार्यालय से जुड़े सफाईकर्मी ने भी भाजपा के ग्राम प्रधान सम्मेलन में पहुंचकर झंडा थाम लिया। कार्यक्रम खत्म होते ही रविवार को सफाईकर्मी द्वारा राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने का मामला सोशल मीडिया पर फैल गया। प्रशासन ने सफाईकर्मी के निलंबन की भी तैयारी शुरू कर दी है।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी कर्मचारियों की मनमानी जारी है। राजनीतिक दलों से जुड़ाव का मोह आचार संहिता की सख्ती के बाद भी दूर नहीं हो पा रहा। दो दिन पहले अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ग्राम प्रधान के सम्मान समारोह में डीपीआरओ कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक सुनील वर्मा पहुंच गए थे। उनकी पत्नी नीता ग्राम पंचायत कटुई की ग्राम प्रधान हैं। पत्नी के स्थान पर सुनील कार्यक्रम में पहुंचे और माला आदि पहन लिया। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया।यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब रविवार को टांडा में आयोजित भाजपा के ग्राम प्रधान सम्मान सम्मेलन में पियारेपुर प्रथम में तैनात सफाईकर्मी महेश कुमार पहुंच गए। उनकी पत्नी बसावनपुर ग्राम पंचायत की प्रधान हैं। उन्हीं के स्थान पर महेश कुमार ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर भाजपा के झंडे वाली पट्टिका धारण कर ली। भाजपा नेताओं ने बाकायदा उनका कार्यक्रम में सम्मान किया। इस मामले ने भी कुछ ही देर में तूल पकड़ लिया।
प्रकरण सामने आते ही सफाईकर्मी के निलंबन की तैयारी शुरू हो गई है। डीपीआरओ ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में लाया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इस मामले भी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know