वृन्दावन।बांके बिहारी कॉलोनी क्षेत्र स्थित कौशल किशोर राम मंदिर में श्रीराम मित्र मण्डल मण्डल (रजि.) के द्वारा भगवान श्रीकौशल किशोर महाराज का नवदिवसीय दिव्य जन्म महोत्सव महन्त आचार्य रामदेव चतुर्वेदी के पावन सानिध्य में दिनांक 9 से 17 अप्रैल 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि नवदिवसीय दिव्य जन्म महोत्सव के अंतर्गत 9 से 17 अप्रैल 2024 पर्यंत नित्य प्रातः 7:30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक संगीतमय श्रीराम चरित मानस नवाह्न पाठ होगा।तत्पश्चात अपराह्न 4 बजे से सायं 6:30 बजे तक मंगलमय श्रीराम कथा एवं विद्वत प्रवचन आदि होंगे।जिसमें महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी महाराज अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं श्रीराम कथा का रसास्वादन कराएंगे।साथ ही 6:30 से रात्रि 8 बजे तक भजन कीर्तन व बधाई गायन आदि के आयोजन होंगे।
इसके अलावा 17 अप्रैल 2024 को मध्याह्न 12 बजे ठाकुर श्रीकौशल किशोर महाराज की विशेष जन्म आरती की जाएगी।तत्पश्चात् संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य जन्म की बधाइयों का गायन किया जाएगा।साथ ही खेल-खिलौने, मेवा-मिष्ठान, रुपए-कपड़े आदि लुटाए जायेंगे। तदोपरान्त 1 बजे से संत, ब्राह्मण, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं प्रसाद वितरण आदि के आयोजन संपन्न होंगे।
संयोजक श्रीमती कुंजलता चतुर्वेदी, मानस चंचरीक आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी (रामजी) एवं मानस कीर आचार्य लवदेव चतुर्वेदी एवं प्रिया चतुर्वेदी ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know