राजकुमार गुप्ता
मथुरा।आज प्रयागराज हाईकोर्ट में श्री कृष्ण जन्म स्थान से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाले केस में सुनवाई हुई,सूट नंबर 17 और सूट नंबर 7 में बहस नहीं हो पाई है और सभी वादों में बहस पूरी हो चुकी है, मुस्लिम पक्ष की तरफ से एडवोकेट तस्लीम अहमदी ने बहस की, 7 रूल 11 पर मुस्लिम पक्ष की बहस लगभग पूरी हो चुकी है, पिछली डेट पर हिंदू पक्ष की बहस जारी थी, आज भी हिंदू पक्ष की तरफ से अधिवक्ताओं ने से 7 रूल 11 पर जवाब दिया, हिंदू पक्ष की तरफ से एडवोकेट माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया की बहस को हिंदी में भी किया जाए क्योंकि अधिकांश  सनातन हिंदू और मुस्लिम भाई हिंदी जानते हैं, इसलिए बहस को हिंदी में भी किया जाए.हिंदू पक्ष की तरफ से एडवोकेट सत्यवीर सिंह जी के अनुरोध पर मीना मस्जिद के सूट नंबर आठ को मथुरा ट्रांसफर कर दिया गया है, अन्य सभी कैस प्रयागराज हाईकोर्ट में ही चलेंगे, मुस्लिम पक्ष पूजा उपासना अधिनियम 1991 के बहाने इस मामले को लटकाने का प्रयास करता रहता है लेकिन हिंदू पक्ष चाहता है की सुनवाई जल्द से जल्द हो और मस्जिद में सर्वे का आर्डर हो, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाए, माननीय न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुना सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की डेट लगा दि है , हिंदू पक्ष ने प्राचीन मंदिर के साक्ष्य न्यायालय में जमा कर दिए और मुस्लिम पक्ष की तरफ से भी दलील दी गई, श्री कृष्णा जन्म भूमि मंदिर का कैस लड़ रहे दिनेश शर्मा ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही प्राचीन मंदिर के साक्ष्य न्यायालय में जमा कर दिए, पुरानी  नकल, खसरा खतौनी की नकल,बिजली का बिल,रेलवे का मुआवजा और जो इस जमीन का रजिस्ट्री जो की मदन मोहन मालवीय आदि के नाम थी वह भी न्यायालय में जमा कर चुके हैं, दिनेश शर्मा ने कहा कि उनको न्यायालय पर विश्वास है,बहुत जल्दी ही न्यायालय सबूत के आधार पर फैसला दे सकती है और मस्जिद में पुन सर्वे का आर्डर आ सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने