मथुरा। नववर्ष मेला समिति की गुरुवार को देर सायं सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में अयोजित समीक्षा बैठक में नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर 8 अप्रैल को आयोजित विशाल नववर्ष मेला की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया।
महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 की पूर्व संध्या पर चैत्र कृष्ण अमावस्या तदनुसार 8 अप्रैल को सेठ बी०एन०पोद्दार इंटर कॉलेज मथुरा के मैदान में परम्परागत रूप से विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जायेगा है।इस अवसर पर आयोजित नववर्ष समारोह में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता डॉ० अनिरुद्धाचार्य गौरी गोपाल आश्रम श्रीधाम वृन्दावन होगें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, शौर्यगाथा एवं राष्ट्रभक्ति पर आधरित ऐतिहासिक नाटक "शिवाजी का स्वराज्य" मुख आकर्षण का केंद्र होगा। बैठक में समिति अध्यक्ष कमलेश अरोरा, राजीव कृष्ण अग्रवाल, योगेश आवा, डॉ० दीपा अग्रवाल, अजय शर्मा, अनिरुद्ध अग्रवाल, सुभाष सैनी, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, रामदास चतुर्वेदी, तरुण नागर, समीर बंसल, राजीव पाठक, सरदार राजेन्द्र सिंह होरा, नयन शर्मा, रूपेश चौधरी, नट्टू पंडित, डा० सीमा मिश्रा, डा० रुचि अग्रवाल, जमुना देवी शर्मा, आशा अग्रवाल, रेखा शर्मा, रंजन चूणामणि, मयंक कक्कड़, तपेश भारद्वाज, जेपीएस सिसोदिया, दीपेश कुमार श्रीवास्तव, सविता, रजनी भट्ट, अंजू गौतम, बृजनंदन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कमलेश अरोरा ने एवं संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know