बलरामपुर। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा डॉक्टर विजय कुमार के मार्गदर्शन में मदरसा जामिया अरबिया मदरूल बिशनपुर टनटनवा पचपेड़वा में मंगलवार को कुल 51 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया।
हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए मदरसा जामिया अरबिया मदरूल में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें हज यात्रियों को पोलियो के साथ-साथ फ्लू से बचने के लिए मेनिनजाइटिस व इन्फ्लुएंजा का अनिवार्य टीका दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि हज यात्रा पर जाने से पहले सभी लोगों को पोलियो, मेनिनजाइटिस और इनफ्लुएंजा का टीका लेना अनिवार्य है । इसके प्रमाण पत्र के बिना हज यात्री सऊदी अरब में प्रवेश नहीं कर पायेंगे । हज यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति को फ्लू का संक्रमण हो जाये, तो वह व्यक्ति अन्य व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकता है। हज पर आये दुनिया भर के जायरीन को ग्रसित कर सकता है। ऐसे में सभी व्यक्तियों को यह टीका लगाना अनिवार्य होता है, ताकि स्थान परिवर्तन के बाद होने वाले फ्लू का असर ना हो पाये । साथ ही बड़ों को पोलियो को भी खुराक दी जाती है, जिसका मुख्य कारण लोगों में जागरूकता लाना है । बड़ों को पोलियो टीका के माध्यम से यह संदेश देना है कि एक बड़े धार्मिक स्थल पर बिना पोलियो का टीका लगाये नहीं जा सकते हैं । इसलिए अपने बच्चों को भी संपूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाएं । उन्होंने बताया कि यदि टीका लेने के बाद बुखार की समस्या आये, तो ऐसे में पारासिटामोल का एक टैबलेट खा सकते हैं, क्योंकि टीकाकरण के बाद बुखार आने की संभावना रहती है। अगला हज यात्रियों के लिए टीकाकरण का विशेष शिविर का आयोजन 1 मई 2024 को मदरसा अल जामे अतुल गौसिया अरबी कॉलेज उतरौला में किया जाएगा । इस विशेष टीकाकरण शिविर में डॉ श्याम जी श्रीवास्तव, हिमांशु वर्मा,अमरेंद्र सिंह, पवन यादव आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9140451846
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know