अयोध्या 25 अप्रैल 2024 (सू0वि0)ः-54-फैजाबाद लोकसभा का चुनाव की प्रक्रिया दिनांक 26 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही है यह चुनाव पांचवे चरण में हो रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 का चुनाव भी यहां का पांचवे चरण में हुआ था। यह जानकारी उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया है कि 2019 के चुनाव में कुल मतदाता 18 लाख 21 हजार 785 थे। उन मतदाताओं में से कुल 10 लाख 87 हजार 121 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था यह मत का प्रतिशत 59.67 था। इसमें विजयी उम्मीदवार वर्तमान सांसद लल्लू सिंह जी को कुल 5 लाख 29 हजार 021 मत मिले थे तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्री आनन्दसेन को 4 लाख 63 हजार 187 मत मिले थे तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार श्री निर्मल खत्री को 53 हजार 322 मत मिले थे। सबसे उल्लेखनीय बात है कि उस चुनाव में कुल 14 उम्मीदवार थे उस चुनाव में 9381 नोटा का प्रयोग किया गया था तथा यह भी बताना है कि नौकरशाही के चर्चित आफिसर 1979 बैच के आईएएस अधिकारी एवं फैजाबाद के पूर्व जिलाधिकारी श्री विजयशंकर पांडेय जी भी चुनाव लड़े थे। इन्होंने कुल 2055 वोट पाया था। हमारा यह भी अपील है कि नौकरशाही सेवानिवृत्त होने के बाद ज्यादातर नेता राजनीति में आते है वे लोकसभा चुनाव जीत नही पाते है। एक तो नेता सफल है जिनको मैं जानता हूं जैसे बिहार के आरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव एवं केन्द्र सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री आर0के0 सिंह तथा पूर्व वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी श्री पीएल पुनिया भी लोकसभा चुनाव बाराबंकी क्षेत्र से जीत चुके है। केन्द्र सरकार में और हमारे राज्य सरकार में अनेक पूर्व आईएएस एवं आईपीएस अफसर मंत्री है जो राज्यसभा से विधान परिषद के सदस्य है और मंत्रिमण्डल की शोभा बढ़ा रहे है और समाजसेवा करने वाले अधिकारियों को आम जनमानस से जुड़ने का मौका मिलता है तो यदि राजनीति में आयेंगे तो अच्छे परिणाम देश के लिए होगा। संलग्न वर्ष 2019 का चुनाव परिणाम
---------------
अयोध्या 25 अप्रैल 2024 (सू0वि0)ः-उपनिदेशक अयोध्या एवं प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री द्वारा अयोध्या धाम एवं मार्डन पूजा/साधना पद्वति पर लगभग 436 पेज की पुस्तक लिखी गयी है जिसका विमोचन रामनवमी के दिन हुआ था। इस पुस्तक में रामलला के नये मर्ति का वजन लगभग 201 किलो है। उनमें भगवान के 10 अवतार, वामन, नृसिंह, वराह, कूर्म, मत्स्य, श्री हनुमान, कमल, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्व, कल्कि, गुरूदेव के चित्र बनाया गया है। इस पुस्तक में अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम, चित्रकूट धाम की यर्थाथ गाथाओं का भगवान राम के सन्दर्भ में व्यापक विश्लेषण किया गया है। इसमें महामहिम राज्यपाल के साथ साथ अनेक मंत्रिगणों एवं पूर्व प्रधानमंत्रियों के भी पत्रों को प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तक की सामान्य लागत 641 रूपया रखा गया है। कोई भी जिज्ञासु पाठक इस किताब को उचित मूल्य देकर या श्रद्वावश प्राप्त कर सकता है। इसके लिए मोबाइल नम्बर 7080510637 एक संदेश एवं अपना पता भेजना होगा। साथ ही साथ कुछ सहयोग राशि भी अर्पित करनी होगी जो भगवान के कार्य में लगायी जायेगी। इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में मार्डन पूजा पद्वति की भावना के साथ प्रेरित करना है। कोई भी व्यक्ति 24 घंटे में जागृत अवस्था में या सोते हुये अवस्था में भी भगवान का संकल्प के साथ स्मरण कर सकता है।
---------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know