हनुमानगढ़ी दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास ने गाया गाना 24 में फिर मोदी जी .!


                  भारतीय लोकतंत्र का महापर्व आम चुनावों के रूप में शुरू हो चुका है । इस महापर्व का आख़िरी परिणाम तो 4 जून को आएगा लेकिन उसके पहले ही अयोध्या धाम निवासी दशरथ गद्दी के महंत श्री बृजमोहन दास जी महाराज ने उस परिणाम की एक झाँकी अपने दर्शकों को आज ही दिखा दिया है । महंत बृजमोहन दास जी महाराज ने एक वीडियो एलबम 24 में फिर मोदी जी नाम से रिलीज किया है । इस एल्बम ने रिलीज होते ही रफ्तार पकड़ लिया है और यही प्रतीत होता है कि इस लोकतंत्र के महापर्व में भाजपा के कई प्रत्याशी इस गाने को अपनी जनसभाओं में बजाते हुए भी नज़र आ सकते हैं । इस वीडियो सॉन्ग में महंत जी ने नरेंद्र मोदी के विजनरी होने के साथ साथ प्रभु श्रीराम के एक रूप में वर्णित किया है और वहीं उन्होंने योगी आदित्यनाथ जी को हनुमान के रूप में पेश किया है । महंत जी के गाये इस वीडियो सॉन्ग में अब अयोध्या के बाद मथुरा की ओर ध्यान आकृष्ट करने की बात भी की गई है और यह भी बताया गया है कि सत्ता में मोदी जी के पुनरागमन को लेकर सारी दुनिया आश्वस्त है । 

                                 MBD Music world  यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई इस वीडियो सॉन्ग को कलमबद्ध किया है निर्मल ने जिसे संगीत से सजाया है बबन विष्णु ने। महंत बृजमोहन दास जी महाराज द्वारा निर्मित इस वीडियो सॉन्ग को खुद अपने आवाज़ में पिरोया है संत बृजमोहन दास जी महाराज ने । वीडियो एलबम की जानकारी फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।


https://youtu.be/AhnoOu-b-EA?si=LK67CrJ_hdHJGVyK

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने