राजकुमार गुप्ता
मथुरा। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर अखण्ड रामायण पाठ, हवन, अभिषेक, फूल बंगला, छप्पन भोग व रसिया दंगल के कार्यक्रम होंगे। श्री रामलीला सभा के तत्वाधान में मसानी स्थित चित्रकूट पर दो दिवसीय हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। 22 अप्रैल सोमवार को प्रातः आठ बजे रामायण पूजन के साथ अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होगा। 23 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 10 बजे हवन दोपहर 12 बजे पंचामृत अभिषेक एवं सायं पांच बजे फूल बंगला एवं छप्पन भोग में हनुमंत लाल के दिव्य दशर्न होंगे। इस अवसर पर रात्रि नौ बजे से विशाल रसिया दंगल होगा। मुकाबला वृन्दावन के अखाड़ा बीधाबाबू एवं हतीशा, हाथरस के करण अखाड़ा के मध्य होगा। रविकान्त गर्ग, दीनानाथ चौधरी, सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, उपसभापति जुगलकिशोर अग्रवाल, नन्दकिशोर अग्रवाल, प्रधानमंत्री मूलचन्द गगर्, कोषाध्यक्ष शैलेष सरार्फ, आय व्यय निरीक्षक अजय मास्टर,  प्रमोद गर्ग कसेरे, राजकुमार अग्रवाल, सुभाशचन्द सिक्का, प्रचारमंत्री पं. शशांक पाठक, प्रदीप गोस्वामी, संजय, कृष्ण मुरारी, अनूप, नगेन्द्र मोहन मित्तल, राजनारायण गौड़, बांकेलाल, विनोद सरार्फ, शैलू हकीम, योगेश आवा, सर्वेश शर्मा सुरेन्द्र शर्मा, कुलदीप अग्रवाल, विजय बहादुर, पंकज अंगूठी, दिनेश अग्रवाल, विवेक सूतिया आदि ने श्रीहनुमान जन्मोत्सव के समस्त कायर्क्रमों में शामिल होने एवं रसिया दंगल का आनन्द लेने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने