लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चतुर्थ चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
चतुर्थ चरण में 08 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया
धौरहरा में 01, मिश्रिख में 01, फर्रूखाबाद में 01, कन्नौज में 02, अकबरपुर में 01, इटावा में 01, हरदोई में 01 प्रत्याशी ने नाम वापस लिया
ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
चतुर्थ चरण में 13 मई को होगा मतदान
दिनांक 26 अप्रैल, 2024 लखनऊ
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया चल रही है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चतुर्थ चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 136-ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 18 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 220 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच में 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये तथा 82 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गये थे। 29 अप्रैल को नाम वापसी के दिन चौथे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से 08 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चतुर्थ चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए वैध पाये गये 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में से 29 अप्रैल को नाम वापसी के दिन जिन 08 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। उसमेंः-
29-धौरहरा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नर सिंह ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
31-हरदोई (अ0जा0) लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
32-मिश्रिख (अ0जा0) लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
40-फर्रूखाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सौभाग्यवती राजपूत ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
41-इटावा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ0 मृदुला ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
42-कन्नौज लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नेहा पाठक तथा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से राम बख्श सिंह ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
44-अकबरपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमशीला ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
136-ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 10 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गये थे, इसमें किसी भी प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली।
चतुर्थ चरण का मतदान 13 मई, 2024 (सोमवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी।
----------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know