औरैया // शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग से पिछले 15 साल में विद्यालयों को दी गई मान्यता का ब्योरा मांगा है। 10 अप्रैल तक मान्यता का ब्योरा न दे पाने पर 11 अप्रैल को विभाग के अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं,शिक्षा महानिदेशक की ओर से 15 वर्षों में जिले में कितने विद्यालयों को मान्यता दी है, इसकी बेसिक शिक्षा विभाग से सूचना मांगी गई थी सूचना का प्रारूप एक्सेल शीट पर भरकर निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे,निर्देशों के बावजूद प्रदेश के किसी भी जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने निदेशालय को सूचना उपलब्ध नहीं कराई,इसके बाद अब दोबारा से निदेशालय की ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए सूचना उपलब्ध कराने का अंतिम मौका दिया है स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने दस अप्रैल तक जिले में 15 साल में विभाग की ओर से कितने विद्यालयों को मान्यता दी गई है। इसका ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं,उन्होंने 10 अप्रैल तक सूचना उपलब्ध न कराने पर 11 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित होकर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि पिछले 15 सालों में स्कूलों को मान्यता देने के दस्तावेज खंगालते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है इसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।
औरैया :- शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग से मांगा 15 साल में दी गई सभी मान्यताओं का ब्योरा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know