राजकुमार गुप्ता
मथुरा। मथुरा लोकसभा सीट पर 16 नामांकन हुए हैं। नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई। शुक्रवार को नामांकनों की जांच हुई यह प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहेगी। नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर के खाते में एक लाख रूपये हैं। मथुरा संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी की संपत्ति पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ गई है। 129 करोड़ की संपत्ति खुद उनके नाम है, जबकि 169 करोड़ की संपत्ति उनके पति धर्मेंद्र के नाम है। नामांकन पत्र में हेमा मालिनी ने अपनी प्रॉपर्टी करीब 129 करोड़ रुपये दर्शाई है। हेमा मालिनी उदयपुर की सर पद्पत सिंघानिया विवि से पीएचडी की मानद उपाधि प्राप्त हैं। हेमा के पास सात कारें हैं। इसका जिक्र हेमामालिनी ने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में किया है। पिछले चुनाव में हेमामालिनी 125 करोड़ रुपये की मालकिन थीं। वर्तमान में हेमामालिनी के पास 13 लाख 52 हजार 865 रुपये और धर्मेंद्र के पास 43 लाख 19 हजार 016 रुपये नकद हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने