गुरव समाज द्वारा आयोजित किया गया गणगौर का भंडारा, झूठी पत्तल उठाने लगी बोलियां
सबसे ज्यादा 1100 रुपए की बोली लगाई गई
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरव समाज पंचायत शिव मंदिर बॉम्बे बाजार क्षेत्र के समाजजनों द्वारा निमाड़ के लोकप्रिय पर्व गणगौर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। समाज के अध्यक्ष जुगल सवनेर ने बताया की समाज द्वारा गणगौर पर्व का विगत तीन दिनों तक बड़ी धूमधाम से आयोजन किया गया। शनिवार को भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। समाज के हेमंत मोराने ने बताया की शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला मे भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जूठी पत्तल उठाने के लिए बोली भी लगाई गयी जो सतत चलती रही जिसमे सबसे ज़्यदा 1100 रुपये की बोली अश्विन जुगल सवनेर द्वारा लगाई गयी। समाज के सोमनाथ बंडू काले ने बताया की भंडारे के आयोजन को सफल बनाने के लिये युवा वर्ग का बहुत अधिक सहयोग रहा। जिन्होंने सफलतापूर्वक कार्य सभाला गया और सफल बनाया गया।
गणगौर पर्व हेतु गुरव समाज के हर घर से सहयोग राशि ली गयी थी भंडारे के दौरान भी दानदाताओं ने खुल कर दान भी दिया। भंडारे के दिन समस्त गुरव समाज बंधुओं द्वारा अपना व्यवसाय बंद रखा गया। शाम को चल समारोह के साथ विसर्जन किया गया। अयोजन मे हरदा, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, झिरन्या, पंधाना, बड़वाह, सनावद से भी गुरव समाज जन पधारे थे। आयोजन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे उपस्थित थे। अध्यक्ष जुगल सवनेर ने अन्य सभी समाज जनो का उत्सव् समिति का आभार माना गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know