औरैया // कस्बा स्थित उप डाकघर की सेवाएं पिछले 10 दिनों से पूरी तरह बंद हैं। इस कारण से वहां पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को निराश होकर लौटना पड़ रहा है सर्वर न होने के कारण आ रही दिक्कतों के चलते डाकघर का लगभग 10 लाख रुपये का लेन-देन प्रभावित हुआ है,कस्बा स्थित उप डाकघर में कस्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग आते हैं,15 अप्रैल को बीएसएनएल की लाइन में आई खराबी के कारण उप डाकघर की इंटरनेट सेवा बाधित हो गई थी। तब से आज तक उसे ठीक नहीं किया जा सका है। नेट सेवा ठप होने से डाकघर की सभी नेट संबंधित सेवाएं बंद चल रहीं हैं,प्रतिदिन 100 से अधिक उपभोक्ता आते हैं और निराश होकर उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है खाताधारक सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खाते से रुपये निकालने के लिए एक सप्ताह से चक्कर लगा रहे हैं। अनिल कुमार, सुमित कुमार ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन सर्वर न होने की बात कहकर लौटाया जा रहा है,सत्य प्रकाश ने बताया कि आए दिन यहां कोई न कोई दिक्कतें रहती ही हैं इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पोस्ट मास्टर नीरज कुमार ने बताया कि इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण डाकघर की सभी सेवाएं ठप है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
औरैया :- सर्वर न आने के कारण 10 दिनों से उप डाकघर की सेवाएं ठप्प चल रही।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know