तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 182 प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच में 78 नामांकन निरस्त

तृतीय चरण में कुल 104 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सम्भल में 13, हाथरस (अ0जा0) में 10, आगरा (अ0जा0) में 11, फतेहपुर सीकरी में 10, फिरोजाबाद में 07, मैनपुरी में 08, एटा में 10, बदायूं में 12, ऑवला में 09 तथा बरेली में 14 प्रत्याशियों के नामांकन वैध

तृतीय चरण में नाम वापसी 22 अप्रैल, 2024 तक तथा
मतदान 07 मई को होगा

दिनांक 20 अप्रैल, 2024 लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 182 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। तृतीय चरण के लिए भरे गये नामांकन पत्रों की आज 20 अप्रैल को हुई जांच में 104 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गये तथा 78 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन विभिन्न राजनैतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये, उसमें -
 8-सम्भल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
16-हाथरस (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
18-आगरा (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
20-फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 07 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
22-एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
23-बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
24-ऑवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
25-बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए तथा 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की 22 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। तृतीय चरण का मतदान 07 मई, 2024 (मंगलवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी।
-------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने