मथुरा। पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से
ेदो मोबाइल व 56 फर्जी सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड व पांच फर्जी आधार कार्ड
बरामद किये गये हैं। थाना शेरगढ पुलिस ने चारों साइबर ठगों को बन्द पड़ा सरकारी विद्यालय वृहद गांव बाबूगढ थाना शेरगढ से गिरफ्तार किया।
फिजुर रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम सैय्यदपाड़ा थाना बड़वन जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल, मोहम्मद अशरफ हुसैन पुत्र मौहम्मद मुजम्मल हुसैर्न निवासी ग्राम पठानपुरा थाना बड़वन जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल, आदिल पुत्र पहलू निवासी ग्राम बाबूगढ थाना शेरगढ जनपद मथुरा तथा परवेज पुत्र रूद्दार निवासी ग्राम बाबूगढ़ थाना शेरगढ जनपद मथुरा हैं। पुलिस के मुताबिक इनके सभी नम्बर व पहचान पत्र, आधार कार्ड फर्जी होते हैं तथा यह लोग यह फर्जी सिम ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से लोगों से ठगी का कार्य भी करते हैं, व्यक्तियों के पैसे मिलते ही सिम को बन्द कर देते हैं। जिसके कारण अपराधी पुलिस की पकड़ में नही आते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know