राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महावन के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष महावन के कुशल नेतृत्व में थाना महावन पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 05 अभियुक्तगण 1. सतीश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी पीपला थाना चिकसाना जिला भरतपुर (राज0) हाल पता- वाटी थाना जैत जनपद मथुरा 2. सतीश सिंह पुत्र वदन सिंह निवासी ग्राम तारसी थाना हाइवे जनपद मथुरा 3. गनपत पुत्र खजान सिंह निवासी धनगॉव थाना हाइवे जनपद मथुरा 4. रवि पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम तारसी थाना हाईवे मथुरा व 5. विष्णु पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ए टी वी कोलोनी के पीछे बसन्त वाटिका थाना हाईवे मथुरा को अलग अलग स्थानों से आज दिनांक 12.04.2024 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सतीश उपरोक्त के कब्जे से कुल 1100 ग्राम, अभियुक्त सतीश पुत्र बदन सिंह उपरोक्त के कब्जे से 1200 ग्राम, गनपत उपरोक्त के कब्जे से 1400 ग्राम, रवि उपरोक्त के कब्जे से 1150 ग्राम व विष्णु उपरोक्त के कब्जे से 1200 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद किया गया ।  गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

*अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. सतीश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी पीपला थाना चिकसाना जिला भरतपुर (राज0) हाल पता- वाटी थाना जैत जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. सतीश सिंह पुत्र वदन सिंह निवासी ग्राम तारसी थाना हाइवे जनपद मथुरा उम्र करीव 48 वर्ष ।
3. गनपत पुत्र खजान सिंह निवासी धनगॉव थाना हाइवे जनपद मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष 
4. विष्णु पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ए टी वी कोलोनी के पीछे बसन्त वाटिका थाना हाईवे मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष । 
5. रवि पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम तारसी थाना हाईवे मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहासः*
*अभियुक्त सतीश उपरोक्तः*
1. मु0अ0सं0 88/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना महावन मथुरा । 

*अभियुक्त सतीश पुत्र बदन उपरोक्तः*
1. मु0अ0सं0 89/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना महावन मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 969/2020 धारा 8/20 NDPS ACT थाना हाइवे मथुरा । 

*अभियुक्त गनपत उपरोक्तः*
1. मु0अ0सं0 89/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना महावन मथुरा ।

*अभियुक्त विष्णु उपरोक्तः-*
1. मु0अ0सं0 90/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना महावन मथुरा ।

*अभियुक्त रवि -*
1. मु0अ0सं0 85/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना महावन मथुरा । 
2. मु0अ0सं0 90/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना महावन मथुरा । 

*बरामद माल का विवरणः-*
1. कुल 06 किलो 50 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1 आशा चौधरी थाना महावन मथुरा  ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने