होली,ईदुल फित्र व लोक सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश देने के लिएअर्ध सैनिक बल के जवानों ने स्थानीय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में रूट मार्च किया। नगर के सार्वजनिक स्थानों चौराहों व संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करते हुए जैसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा बस स्टैंड पचपेड़वा तिराहा बड़ी मस्जिद गोंडा मोड़ पर रूट मार्च कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि आगामी आने वाले पर्वों की खुशियों में खलल पैदा करने की मंशा रखने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का संदेश देते हुए उसके साथ साथ आमजन की सुरक्षा को बहाली का विश्वास दिलाने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सक्रिय है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। सोशल मीडिया पर भावनाओं को भड़काने सांप्र दायिक सौहार्द खराब करने वाले पोस्ट को न तो लाइक करें, और न ही उन्हें किसी ग्रुप या व्यक्ति को फारवर्ड करें।
उतरौला आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने राज नीतिक दलों के प्रचार व बधाई के संदेशों वाले बैनर पोस्टर व होर्डिंग हटाना शुरू कर दिया। शनिवार को दोपहर बाद पुलिस व नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने सार्व जनिक स्थानों व चौराहों पर लगे होर्डिंग को उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know