आईटीएम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के प्राचार्य विशेष शिक्षा संकाय श्री अवनीश कुमार मिश्र ने एक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राकेश लिम्बा विशेष शिक्षक को सम्मानित किया।
यह सम्मान उनको अपने कार्य और कर्तव्यों के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया। श्री मिश्र ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन करना चयन समिति के लिए काफी चुनौती पूर्ण कार्य था। शिक्षण कार्य, छात्रों का परीक्षा में प्रदर्शन, छात्र कल्याण एवं संतुष्टि, शोध पत्र जैसे पैमानों पर शिक्षकों को परखा गया तथा छात्रों से फीडबैक के आधार पर सर्व श्रेष्ठ शिक्षक का चयन किया गया है।
इस पुरुस्कार पर खुशी जाहिर करते हुए राकेश लिम्बा ने कहा की यह सम्मान मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और मेरे कठिन परिश्रम और संस्थान के प्रति समर्पण का प्रमाण है। साथ ही यह मुझे आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस उपलब्धि पर संस्थान के अन्य लोगों ने भी उनको बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know