भारत निर्वाचन आयोग ने नामित केन्द्रीय प्रेक्षकों के साथ की वर्चुअल ब्रीफिंग
आगामी निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, निर्भीक, प्रलोभनमुक्त, सकुशल सम्पन्न कराने के दिये दिशा निर्देश
लखनऊ: 11 मार्च, 2024
भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में कार्यरत आईएएस, आईपीएस, आईआरएएस (आईटी)/आईआरएएस (सी एण्ड आईटी)/आईआरएएस केन्द्रीय प्रेक्षकों की वर्चुअल ब्रीफिंग बैठक की।
वर्चुअल बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री नवदीप रिणवा व आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक सहित कुल 65 केन्द्रीय प्रेक्षकों ने सोमवार को डायल यूपी 112 भवन के सभागार से वर्चुअल प्रतिभाग किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, निर्भीक, प्रलोभनमुक्त, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। मा0 आयोग द्वारा प्रयुक्त होने वाले आईटी एप्पलीकेशन एवं ईवीएम तथा वीवीपैट से संबंधित जानकारी व निर्देश भी दिए गये।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री अनुज कुमार झा, श्री चन्द्रशेखर, श्री कुमार विनीत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
--------------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know