मथुरा। कल्याण करोति संस्थान मथुरा में दिव्यांग मतदाताओं की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग आइकन लालचंद ने भी एक विशेष संदेश दिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने जाए। मैं भी जाउंगा। उनके स्पेशल शिक्षक जयवीर सिंह ने दिव्यांग आइकन के संदेश के भाव को अधिक स्पष्ट कर सभी तक पहुंचाया। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की महत्वता बताते हुए जिला मास्टर ट्रेनर मनीष दयाल ने कहा कि दिव्यांगों का समाज में एक विशेष स्थान है और यह वर्ग समाज में अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, ऐसी हमारी उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है। एसएलएमटी डा दीनदयाल ने कहा कि 26 अप्रैल की तारीख याद रखनी है। आप सब विशेषज्ञ हैं, आपको लोकतंत्र में सक्रिय रूप से भूमिका निभानी है। संस्थान प्रधानाचार्य आरपी प्रजापति ने कहा हम आशा करते हैं कि दिव्यांग जनों की तरफ से बहुत अधिक संख्या में मतदान किया जाएगा। वरिष्ठ प्रवक्ता अभिराम कुशवाह ने कहा कि हर एक वोट महत्वपूर्ण है। आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी को मतदान करने जाना है। इस अवसर पर जगवीर सिंह, रिंकू, दिव्यांगजन,संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र और कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know