जौनपुर। विधायक को विद्युत विभाग ठीकेदार के विरुद्ध लोगों ने सौंपा ज्ञापन
लेड/एमराल्ड वायर बदलते समय गलती से डबल फेस कनेक्शन देने हुए नुकसान का लगाया आरोप
जौनपुर। शाहगंज नगर के सभी वार्डो मे विद्युत के नंगे तार को बदलकर लेड/एमराल्ड वायर लगाया जा रहा है। इसका ठीका प्राइवेट कंपनी मोन्टी कार्लो को दिया गया है। नगर निवासी सभासद अर्पित जायसवाल समेत नगर के तमाम लोगों का आरोप है कि प्राइवेट ठीके दार व विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे तार की वजह से आठ दिनो से तकरीबन 12 घंटे से जादा सप्लाई बाधित कर कार्य किया जा रहा है।
मंगलवार को पुराना चौक स्थित गयासुद्दीन तिराहे से विद्युत तार फैलाने का कार्य किया गया है। जिसमे मुन्ना भाई कलेक्शन कपडे कि दुकान के पास लगे खंभे पर उपरोक्त कंपनी व उसके ठीके दार व कर्मचारी की घोर लापरवाही की वजह से डबल फेस लाइट कनेक्शन किया गया। जिसकी वजह से टाऊन प्रथम एरिया के पूर्वी कौडिया, पुराना चौक, चूडी मोहल्ला के अधिकांश घरों के विद्युत उपकरण टुल्लू पंप, फ्रीज, टीवी, पंखा, इन्वर्टर समेत विजली से संबंधित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिससे नाराज लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह को अवगत कराया की इसकी इसकी जांच कराकर उक्त ठीके दार कर्मचारी व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कराकर उपरोक्त जिम्मेदार पर कठोर कार्रवाई कराने की मांग की। इस मौके पर पवन तनय अग्रहरि, संतोष कुमार, अभय नरायन, सुधांशु मिश्रा, राम भुआल, रामजी मिश्रा, नीलम सोनी, सुनीता, माया देवी, तारकेश्वर, प्रदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, समेत समस्त नागरिक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know