भाजपा जिला अध्यक्ष व नानपारा विधायक ने बहराइच लोकसभा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
बहराइच (ब्यूरो ) । लोकसभा चुनाव के मध्य नजर विधायक व जिला अध्यक्ष ने नानपारा विधानसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया, कार्यालय उद्घाटन विधायक राम निवास वर्मा व जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाये और जिलाध्यक्ष बृजेश ने कहा की हम सब लोकसभा चुनाव 2024 के मुहाने पर खड़े हैं। एक श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब भारी बहुमत के साथ पुनः भाजपा की तीसरी बार सरकार बनायेंगे। विधायक रामनिवास वर्मा ने कहां की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की ओर चल पड़ा हैं से हम सब की जिम्मेदारी और बढ़ रही है और हम सबका कर्तव्य है कि नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें जिस देश मजबूत होगा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल गिरीश पटेल,भाजपा महामंत्री व लोकसभा संयोजक डॉक्टर जीतेन्द्र त्रिपाठी, सह संयोजक घनश्याम सिंह, विधानसभा प्रभारी वीर चंद्र वर्मा,जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह,योगेश प्रताप सिंह वैजू सिंह,आंनद कुमार गोड़,नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य, कृपाराम वर्मा,सुधीर यज्ञसैनी, रेखा पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष गण आशीष पाण्डेय, अजय मिश्रा,सालिग राम लोधी, राकेश पाण्डेय, अरविन्द चौधरी, अभय मद्धेशिया,नागेंद्र सिंह,आनंद रस्तोगी, सहित नानपारा विधानसभा के समस्त मोर्चा के पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know