आज  Narcotics control Bureau Ministry of Home Affairs एवं मनोविज्ञान विभाग एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान   में, नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत ड्रग्स को ना जीवन को हाँ विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का उद्देश्य युवाओं को नशे के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें अवैध व्यापार के खतरों के बारे में जागरूक करना था ।कार्य क्रम में मुख्य वक्ता Narcotics control Bureau उत्तर प्रदेश के सूचना अधिकारी और महाविद्यालय के पुरातन छात्र श्री कौशलेन्द्र मिश्र रहे ,कार्यक्रम कि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय ने किया उन्होंने  सभी छात्र छात्रों का आह्वान किया गया कि वे अपने समाज में जागरूकता फैलाएं और नशे के प्रभावों और अवैध व्यापार के खतरों के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाएं इस कार्यक्रम का संचालन  मनोविज्ञान विभाग के डॉ सुनील कुमार शुक्ल जी ने किया तथा  इस कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यपक राजर्षि मणि त्रिपाठी डॉ वंदना सिंह अंग्रेजी विभाग के श्री शिवम सिंह, कुमारी अंकिता वर्मा आदि प्राध्यपक उपस्थित रहेl

         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            वी. संघर्ष✍️
          9140451846
           बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने