जौनपुर। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर स्थित सनफ्लावर राज इंटर कॉलेज में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश शर्मा व प्रधानाचार्य अनिल शुक्ला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपना अनुभव शिक्षकों के समक्ष साझा किया।
वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्री नर्सरी कक्षा में दीप्ति प्रथम व अपेक्षा द्वितीय, कक्षा एलकेजी में महक यादव प्रथम व ज्योति द्वितीय, यूकेजी कक्षा में सिद्धार्थ प्रथम व शनि द्वितीय, प्रथम कक्षा में रिया पाल प्रथम व पीहू द्वितीय, कक्षा दो में शिवांश प्रथम व उन्नति द्वितीय, कक्षा तीन में अदिति प्रथम व आराध्या द्वितीय, कक्षा चार में अवनी प्रथम व अनन्या द्वितीय, कक्षा पांच में परी प्रथम व अंशु द्वितीय, कक्षा छ: में काव्य प्रथम व आकांक्षा द्वितीय, कक्षा सात में राधिका व अंतिमा प्रथम तथा महिमा व अंशिका द्वितीय, कक्षा आठ में परीने व साहिल प्रथम तथा पीयूष व रिशु द्वितीय ने स्कूल में सर्वाधिक अंक प्रतिशत प्राप्त कर अपना परचम लहराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश शर्मा व विशिष्ट अतिथि राजन सिंह तथा सभासद सूर्य लाल जायसवाल ने संयुक्त रूप से बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य अनिल शुक्ला ने सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका गरिमा मिश्रा तथा अध्यक्षता राजन सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ उत्तम त्रिपाठी, दुर्गेश दुबे, सूर्य लाल जायसवाल, पप्पू यादव, अनुराग शुक्ला, अर्पित शुक्ला, मनीष मौर्य, विवेक शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव ,अमित सिंह, सौरभ सोनी व आई एन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know