मथुरा।अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
छात्राओं ने होली के विभिन्न गीतों पर नृत्य और संगीत की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
प्रारंभ में छात्रों को शुभकामना देते हुए प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने कहा कि भारतीय संस्कृति बहुत समृद्ध संस्कृति है। फाल्गुन का महीना हमारी लोक संस्कृति में ,हमारे इतिहास में उल्लास और उमंग का महीना है ।हमें अपनी महान परंपराएं,त्योहार, अपनी संस्कृति को निरंतर जीवंत बनाए रखना है । यही युवा छात्राओं की भूमिका है।
इस अवसर पर छात्राओं ने एवं समस्त प्रवक्ताओं ने गुलाल की पारंपरिक होली एवम फूलों की होली खेल कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी ।
छात्रा एकता पाराशर ,अंशिका लवानिया, भावना पांडे ,नंदिनी शर्मा ,महिमा एवं साथी, वैष्णवी सिंह ग्रुप ,तान्या खान, तनु ग्रुप, इशा, देवांशी ,गरिमा पाराशर एवं संजीवनी ,दुर्गेश की प्रस्तुतियां अत्यंत सराहनीय थी। कार्यक्रम का संचालन एवम संयोजन चंचल अग्रवाल,सुरभि गुप्ता, मोनिका सिंह, मांडवी राठौर,निर्मल वर्मा ,आरती पाठक ने किया।
दीक्षा चौधरी जी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में कॉलेज की एल्यूमिनी सोसाइटी की छात्राएं भी सम्मिलित हुई।
कार्यक्रम का समापन छात्राओं को गुजिया और मिठाइयां के वितरण से हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know