एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में उत्तीर्ण स्नातक व परास्नातक छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किये गए टैबलेट व स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
टैबलेट /स्मार्टफोन वितरण समारोह का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम ,प्राचार्य प्रो0 जे पी पांडेय व मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। लाभान्वित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित करके तकनीकी रूप से सशक्त बनाना चाहती है। अब यह आने वाले कल के भविष्य को सोचना होगा कि इसका सकरात्मक प्रयोग करके अपने माता पिता के सपनों को साकार करें और एक बेहतर कल की ओर अग्रसर हों। प्राचार्य प्रो0 जे पी पांडेय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहा है ताकि सभी ऑनलाइन शिक्षा लेने के साथ ही साथ ऑनलाइन नौकरी खोजने जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ भी ले सकें। वरिस्ठ प्राध्यापक प्रो0 एस पी मिश्र, विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र डॉ दिनेश कुमार मौर्य, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ,विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ एस के त्रिपाठी व डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने सभी का माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत महाविद्यालय को बीए,बीएससी,बीकॉम व बीबीए के लिए 1604 स्मार्टफोन तथा एम ए शिक्षाशास्त्र,मनोविज्ञान, अंग्रेजी,भूगोल व राजनीति शास्त्र के लिए 208 टैबलेट प्रदान किये गए थे।
इस अवसर पर प्रो0 अरविंद द्विवेदी,प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी,डॉ सद्गुरु प्रकाश,डॉ अभिषेक सिंह,अभिजीत पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know