बलरामपुर। टीकाकरण सत्र पर गर्भवती और बच्चे का नियमित टीकाकरण भारत सरकार के यूविन एप के जरिये सिर्फ मोबाइल नंबर और पहचान पत्र (आईडी) की मदद से हो जाएगा। बलरामपुर में इसकी शुरूआत भी हो चुकी है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि इस एप की एक विशेषता यह है कि एक बार पंजीकरण के बाद टीका लग गया तो अगले टीके के लिए लाभार्थी मोबाइल पर कई बार संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि एप पर पंजीकरण करवाने वाले लाभार्थी अगर किसी अन्य प्रदेश में चले जाते हैं तो वहां भी आईडी और मोबाइल नंबर के जरिये उनके टीकाकरण का विवरण पता चल जाएगा और शेष टीके वह दूसरे प्रदेशों में भी लगवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने विकासखंड बलरामपुर के ग्राम मझौआ में प्राथमिक विद्यालय बहरे कुइया में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एएनएम वंदना कुशवाहा तथा भावना वर्मा बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर रही थी। सी एच ओ प्रज्ञा, आशा कमला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता जैसवाल उपस्थित रही।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9140451846
बलरामपुरl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know